घर के पास पीपल का पेड़ है
पीपल का पेड़ की पूजा की जाती है।
पीपल को पवित्र माना जाता है और पीपल को हटाना एक दोष है। - अगर पीपल को दीवार से हटाया जाता है, तो इसे किसी अन्य स्थान पर बदल देना चाहिए यह आपको अशुभ परिणामों से बचाता है।
- भगवान विष्णु पीपल में निवास करते हैं, इस दोष से बचने के लिए, भगवान विष्णु की प्रतिदिन पूजा की जानी चाहिए। इसके साथ ही ‘ओम नमो वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जप चाहिए।
- पीपल की पूजा करने से शनिदेव खुश हो जाते हैं। व्यक्ति को शनि देव की पूजा करनी चाहिए और पीपल को जल के साथ तेल का दीपक अर्पित करना चाहिए।
- कहा जाता है कि पीपल की पूजा से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही इसे नष्ट करने से पितृदोष भी होता है। यदि आप इस दोष के अशुभ परिणामों से बचना चाहते हैं, तो पितरों की शांति के लिए घर में हर अमावस्या को पूजा करें और हर अमावस्या को पीपल पर जल चढ़ाएं।
दोस्तो रोचक और मजेदार खबर के लिए फॉलो करे और पसंद आए तो लाइक कर कमेंट जरुर करे
Comments
Post a Comment