जानिए मंगलवार व्रत के बारे में, क्यों हम करते हैं मंगलवार व्रत, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए क्या करें

वैदिक ग्रंथों में मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गयाहै.  इसी दिन श्री राम जानकी     पुत्र माता अंजनी के लाल पवन  पुत्र हनुमान जी  अपने भक्तों की सुध लेते हैं. अगर आपको लग रहा है कि सफलता हाथ लगते-लगते चूक जाती है और कहीं भी कामयाबी हासिल नहीं हो रही है, तो मंगलवार को  हनुमान जी प्रार्थना अवश्य करें और मंगलवार का उपवास करें। 

आइए ... आइए जानते हैं प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर
ये मंदिर उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में संगम तट पर स्थित है इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा 20 फीट लंबी है जिसे हर साल गंगाजी स्नान कराने आतीं हैं। जब गंगाजी मूर्ति को स्नान कराने आतीं है लोग उस पल को बहुत ही शुभ मानते हैं। मान्यता है कि जिस साल गंगा जी हनुमान जी को स्नान कराने नहीं आती है उस साल की भरपाई अगले साल कई बार स्नान करवा कर करती हैं। 
वैसे भारत में विभिन्न स्थानों में कर्इ आैर एेसी प्रतिमायें हैं जिनमें हनुमान जी अनोखी मुद्राआें में स्थापित हैं। एेसा ही एक मंदिर है इंदौर के उल्टे हनुमान इस मंदिर में जो प्रतिमा है उसमें उल्टे हनुमान हैं, वहीं रतनपुर के गिरिजाबंध हनुमान मंदिर में स्त्री रुप में हनुमान प्रतिमा मौजूद है। इन सबसे हट कर गुजरात के जामनगर में पवनपुत्र बालक रूप में बाल हनुमान मंदिर में स्थापित हैं, इस मंदिर का नाम अनोखे रिकॉर्ड से जुड़ा है जो 50 साल से ज्यादा यहां लगातार गूंज रही रामधुन के चलते बना है। ये रिकाॅर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्वजन्म के ये रहस्य जानकर रह जाएंगे हैरान

जय_श्रीराम 🚩🙏🐦घर में कभी गरीबी नही आएगी रामायण की इन आठ चौपाइयों का नित्य पाठ करे--जय श्री राम🐦

मारक ग्रह (शत्रु ग्रह) के उपाय